बिलासपुर-कोलकाता और बिलासपुर-नई दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा आज (12 मार्च) से शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान बिलासा एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह ने भी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया.
फ्लाइट ने करीब साढ़े 10 बजे उड़ान भरी. बिलासा-चकरभाठा एयरपोर्ट से कोलकाता और दिल्ली के लिए नई उड़ान शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने हैदराबाद और मुंबई के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की है.
कोलकाता से फ्लाइट सुबह 7.5 बजे उड़ान भरकर 8.55 बजे चकरभाठा पहुंचेगी. यही फ्लाइट 9.35 बजे उड़ान भरकर 11.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह दिल्ली की फ्लाइट वहां से 7 बजे उड़ान भरकर 9.30 बजे पहुंचेगी और 10.10 बजे उड़ान भरकर 12.40 बजे दिल्ली लौटेगी.
एलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी ने बताया कि दिल्ली-कोलकाता के साथ ही अन्य महानगरीय हवाई सेवा के संबंध में शेड्यूल छत्तीसगढ़ सरकार से MoU साइन होने के बाद जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रोसेस 15 मार्च से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
बिलासपुर स्मार्ट सिटी के तहत शहर में लोगों की सुविधाओं के 4 बड़े प्रोजेक्ट पर 35.30 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 21.79 करोड़ के मल्टीपरपज स्कूल मिनी स्टेडियम रुपए, 4.34 करोड़ में JDC में पिंक स्टेडियम, शनिचरी में 8.5 करोड़ के हैप्पी स्ट्रीट, 65 लाख के रेंट ए साइकिल योजना की शुरुआत की.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासा गर्ल्स कॉलेज के पिंक प्ले ग्राउंड का भी लोकार्पण किया. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे वे मानस मंच के पास लोरमी में कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि का वितरण और लोक निर्माण विभाग की ओर से अलग-अलग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करेंगे.