छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM अटल आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार के गुंबद को नगर निगम की टीम ने सोमवार को तोड़ दिया. इसके अलावा सर्वे कर 65 अवैध कब्जाधारकों की पहचान की गई है. इन सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
5 दिन पहले मीडिया ने PM आवास में कब्जे को लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसमें बताया था कि, अटल आवास योजना के तहत बनाए गए 125 से ज्यादा मकानों में लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. इन मकानों पर मजार बनाकर झाड़-फूंक की जा रही थी.
वार्ड-43 देवरीखुर्द में साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड ने 400 अटल आवास बनाए थे. आवासहीन परिवारों को 335 आवास आवंटित किए गए. बचे हुए 65 मकानों पर निगम ने ताला लगा दिया था. बाहरी लोगों की आमद हुई और 65 के अलावा अन्य 60 मकानों पर भी कब्जा कर लिया.
खबर प्रकाशित होने के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया. वहीं नगरीय प्रशासन विभाग ने निगम को स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा. इसके बाद निगम ने देवरीखुर्द के अटल आवास का सर्वे कराया. इसमें 65 मकानों पर अवैध पाए गए. ज्यादातर लोग ताला बंद कर भाग गए हैं.
निगम की सर्वे में पता चला है कि, अटल आवास के तहत बने मकानों को जिन्हें आवंटित किया गया है, उन्होंने भी अतिक्रमण कर लिया है. निगम ने ऐसे 101 मकानों की पहचान की है. इन सभी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को तोड़ने की चेतावनी दी गई है.
नगर निगम से नोटिस जारी होने के बाद अटल आवास पर बने चिल्ला शरीफ को तोड़ने का दावा किया गया है. सामने के गुंबद तोड़ने की तस्वीर लगाकर अफसरों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है. जबकि, अंदर चिल्ला शरीफ अभी भी बना हुआ है.
हालांकि, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि नगर निगम की टीम दोबारा वहां जाएगी और सभी अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. इसके साथ ही अवैध कब्जे को भी खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी.