बिलासपुर में चोरी करने घुसे एक बदमाश ने युवती का गला दबाया, मारपीट कर रेप किया. इसके बाद सोने की अंगूठी लूटकर भाग निकला. बदमाश ने युवती को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना 4 मार्च की है. पुलिस ने 180 CCTV की जांच से मिले सुराग के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि 21 वर्षीय युवती अपने परिजन के साथ पांच मार्च को थाना आई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया कि चार मार्च की रात वह घर पर सो रही थी. तकरीबन तीन बजे एक अनजान युवक उसके कमरे में घुस आया. वह चेहरे पर गमछा लपेटे हुए था. उसने पहले मारपीट की और उसका गला दबा दिया, जिससे युवती घबरा गई.
बदमाश युवक ने युवती की पिटाई करते हुए उसके साथ रेप किया. उसने धमकी भी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगा. इस दौरान उसने युवती की सोने की अंगूठी भी लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला.
इस घटना के बाद युवती दहशत में आ गई. उसने दूसरे दिन सुबह अपने परिजन को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंची. युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. शुरुआती जांच में बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की. पता चला कि बदमाश चेहरे पर गमछा लपेट कर बालकनी में घुसा था. पुलिस ने लगभग 180 CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी का हुलिया स्पष्ट हुआ.
पुलिस को पता चला कि संदेही चंदवाभाठा लिंक रोड का वीर सिंह उर्फ पंकज (36) अमेरी में रह रहा है. उसकी तलाश में पुलिस अमेरी पहुंची. पुलिस की घेराबंदी देखकर पंकज भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी वीर सिंह से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि इस घटना में उसके दो दोस्त इमलीपारा निवासी विद्याभूषण बरेठ (29) और मंझवापारा निवासी अन्नू उर्फ अब्दुल हनीफ (34)भी शामिल थे. लिहाजा, पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर इन दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया.
घर में घुसकर युवती से मारपीट और दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. इस मामले में आरोपी तक पहुंचने में CCTV कैमरे मददगार साबित हुए. पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने घर और दुकान के अंदर और बाहर CCTV कैमरा जरूर लगाएं, ताकी अपराधियों की धरकपड़ में मदद मिले.