बिलासपुर में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के मकान पर बनी मजार का नया VIDEO सामने आया है. वीडियो में पेटी में बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें दिख रहीं हैं. इन तस्वीरों में मार्कर से क्रॉस और सर्किल के निशान बनाए गए हैं, जिसके चलते झाड़-फूंक करने की आशंका है.
वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है. बुधवार देर शाम पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. वहीं, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल होने के बाद वे लोग सामने आने लगे हैं, जिनकी तस्वीरें चिल्ला मुबारक से मिली हैं. इसे देखकर वे हैरान हैं और दहशत में हैं. उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
अटल आवास देवरी खुर्द में मकान में मस्जिदनुमा गुंबद बनाकर झाड़-फूंक करने का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह से महिलाओं-लड़कियों की तस्वीरें मिलना और उस पर क्रॉस और सर्किल का निशान संदेहास्पद है.
वीडियो पुलिस अफसरों तक पहुंचा. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर टीम भेजकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही अटल आवास में रहने वाले लोगों का वैरिफिकेशन भी कराया जा रहा है.
मीडिया ने तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित अटल आवास में अवैध कब्जा और मस्जिदनुमा गुंबद बनाने का खुलासा किया था. साथ ही खबर में यह भी बताया था कि गरीबों के लिए बने अटल आवास में बड़ी संख्या में अवैध कब्जा कर लिया गया है.
एक युवक और उसके परिवार ने घर में चिल्ला मुबारक दरबार लगाया है, जहां झाड़-फूंक के अलावा कई दूसरी संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इसके बाद नगर निगम ने सर्वे किया और अवैध रूप से रह रहे 65 लोगों को नोटिस जारी किया. इसके साथ ही 101 लोगों को आवास पर अवैध निर्माण कराने पर नोटिस जारी किया गया है.
शुरुआत से ही मामला संदिग्ध होने के बाद भी तोरवा थाना पुलिस मौके पर जाकर जानकारी नहीं जुटा रही थी. बुधवार को हिंदू संगठन के लोगों ने अफसरों से शिकायत की, तब अफसरों ने थानेदार से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने इस तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नाराज अफसरों ने टीआई को फटकार लगाई. साथ ही उन्हें दल-बल के साथ अटल आवास पहुंचने के निर्देश दिए.
चिल्ला दरबार से तस्वीरों वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब वे लोग सामने आने लगे है जिनकी तस्वीरें दिख रही हैं. दहशत में आकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. एक युवक चंदन मूलचंदानी ने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीर चिल्ला दरबार तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी तक नहीं है. उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एडिशनल SP अर्चना झा ने बताया कि घर से कुछ तस्वीरें मिलने की जानकारी है. इसकी जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है. वहीं, तोरवा टीआई अंजना केरकेट्टा ने कहा कि शिकायत पर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची थी. अटल आवास में रहने वाले लोगों का वैरिफिकेशन भी किया जा रहा है.
इस संबंध में चिल्ला दरबार के संचालक को नोटिस जारी कर थाने तलब किया गया है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.