बिलासपुर में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. SP संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में 71 आदतन अपराधियों को गुण्डा सूची में शामिल किया गया है. वहीं हिस्ट्रीशीटर मैडी समेत दो बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के साथ ही 19 निगरानी बदमाशों को जिलाबदर करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है.
SP संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग के निर्देश पर लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए थानेदारों को बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ ही आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अलग-अलग थानों के गुंडे-बदमाशों की लिस्ट भी तैयार की गई है. इसमें 71 आदतन अपराधियों को गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले के गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनकी गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है. लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले रितेश निखारे (मैडी) और नशे का कारोबार करने वाले सरकंडा क्षेत्र के बदमाश डैनी के खिलाफ NSA की कार्रवाई के लिए केस बनाकर कलेक्टर के सामने पेश किया गया.
चुनाव के दौरान आदतन अपराधी शांति भंग कर सकते हैं. इसको देखते हुए जिले के अलग-अलग थानों के 19 बदमाशों की लिस्ट बनाकर उनके आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की गई है. मारपीट, गुंडागर्दी और रंगदारी करने वाले ऐसे 19 बदमाशों को जिलाबदर करने का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के पास भेजा गया है. इसमें सकरी से चार, कोटा से तीन, सिविल लाइन, कोतवाली और सीपत से दो-दो बदमाश शामिल हैं. तारबाहर, मस्तूरी, बिल्हा, पचपेड़ी, सरकंडा, तखतपुर एक एक बदमाश को जिलाबदर किया जाएगा.
एसपी सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस तैयार है. इसके लिए जिले के सभी थानेदारों को वारंटियों की लिस्ट तैयार कर अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.