कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इसी आशंका को लेकर भाजपा नेता पर FIR दर्ज कराने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव बिलासपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत की. इसमें इंटरनेट पर प्रसारित वह वीडियो भी सौंपा गया, जिसमें भाजपा नेता को यह धमकी देते हुए सुना जा रहा है कि वह खड़गे और उनके परिवार को मार देगा.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं की पहले हत्या हुई है. ऐसे में यह ऑडियो सामने आने के बाद खड़गे की सुरक्षा की चिंता है. दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे पार्टी पदाधिकारियों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और वहीं रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा ने विधानसभा थाने में शिकायत देकर FIR करने की मांग की.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा को यह कहकर घेर रही है कि भाजपा के नेता हार के डर से उनके नेताओं को मरवाने की साजिश रच रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में हार की डर से भाजपा बौखला गई है, इसलिए वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मरवाना चाहती है. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सहानुभूति का वोट बटोरने के लिए इस तरह की राजनीति में उतर आई है.