शनिवार को प्रदेश में 5 केंद्रीय मंत्री पहुंचे. एक ही दिन में इन VIPs के मूवमेंट से रायपुर एयरपोर्ट में दिनभर गहमा गहमी रही. इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य केंद्रीय राज्य मंत्री शामिल थे. भारतीय जनता पार्टी स्वागत समिति के लोकेश कावड़िया, संजय यादव, प्रितेश गांधी, मीनल चौबे जैसे नेताओं ने इन सभी का स्वागत किया.
रायपुर एयरपोर्ट पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की खुशी में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का विशेष स्वागत महिलाओं ने किया. मांडविया के अलावा केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय जल शक्ति जनजाति कार्य राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू पहुंचे.
इनके अलावा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची. पहले से ही कार्यक्रमों में लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय केंद्रीय राज्यमंत्री भानूप्रताप वर्मा शामि रहे. ये सभी केंद्रीय मंत्री परिवर्तन यात्रा की सभाओं में शामिल हुए और प्रदेश की जनता के सामने कांग्रेस पर जमकर बरसे.
गरियाबंद में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय केंद्रीय राज्यमंत्री भानूप्रताप वर्मा ने कहा- 15 साल तक इस छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चली है. 2018 के बाद यहां अब जब कांग्रेस आई तो आज परिवर्तन की जरुरत है. जब 2003 में ऐसी ही परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में निकली तो जनता ने भाजपा को जिम्मा सौंपा. 2023 की ये परिवर्तन यात्रा फिर एक बार कह रही है कि जनता भाजपा को चुने. अब जो भाजपा सरकार आएगी वो 20-25 साल चलेगी. क्योंकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जो योजनाएं दी हैं वो सबसे अच्छी हैं. मगर ये सुविधाएं छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के कारण नहीं मिल पा रही.
डभरा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली शामिल हुए. तेली मूलत: छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. लंबे समय से असम में भाजपा के झंडे तले राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सभा में कहा- मेरा परिवार मजदूरी करने असम गया था, लोगों ने प्यार दिया. मैं 26 साल की उम्र में विधायक बना. पिछले असम चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता असम गए वहां खूब पैसे खर्च किए मगर रिजल्ट जीरो रहा.
तेली ने आगे कहा- मैं एक बार फ्लाइट से आ रहा था तो छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मिले. 2018 में साहू समाज के लोगों से कहा गया कि ताम्रध्वज CM बन सकते हैं यही कहकर धोखे से वोट ले लिया गया मगर उन्हें CM नहीं बनाया गया. जनता को इस तरह से फुसलाकर वोट लेकर सरकार बना ली गई है.
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने कहा- भारत के लोग भारत को विश्व का विकसित राष्ट्र बनाने का फैसला करें. 2014 से पहले भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में चूर-चूर हो चुकी थी. लेकिन लोगों ने देश में परिवर्तन किया तो दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. तो छत्तीसगढ़ का डंका पूरे भारत में बजवाना चाहते हैं तो 2023 में प्रदेश में परिवर्तन करना होगा.
अन्नणूर्णा देवी ने कहा – नल, जल, आयुष्मान योजना जैसी सुविधा आज भाजपा की वजह से देश की जनता को मिल रही है. शिक्षा अच्छी मिली, क्योंकि केंद्र में लोगों ने भाजपा को चुना सरकार बनाई. इस वजह से देश को सशक्त सरकार मिली. देश में बदलाव हुए. छत्तीसगढ़ की जनता भी बदलाव करेगी. छत्तीसढ़ में शराब, रेत, अन्न योजना की लूट हो रही है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है और देश में मोदी सरकार बनानी है.
परिवर्तन यात्रा बीते 12 दिनों से जारी है. इसमें पीयूष गोयल, असम के CM हिमंत बिस्वा, गोवा के CM प्रमोद सावंत, यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह जैसे दर्जनों नेता पहुंच चुके हैं. यात्रा उन इलाकों में भी फोकस कर रही है जहां कांग्रेस की पैठ है. भाजपा 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उन्हें भी मंच पर लाकर उनके लिए वोट अपील की जा रही है. हिंदुत्व, भ्रष्टाचार जैसे मामलों में कांग्रेस को घेरकर छत्तीसगढ़ की सियासी जमीन पर 15 साल की सत्ता से 15 सीट पर सिमटी भाजपा अपनी पकड़ फिर से मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में है.