अब छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है प्रदेश में गोबर घोटाला हुआ है. इसकी तुलना बिहार के चर्चित चारा घोटाले से की जा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गौठानों के नाम पर ₹1300 करोड़ के भारी दुरुपयोग और घोटाले का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया. शनिवार को इस मुद्दे पर भाजपा नेता, ओपी चौधरी, केदार गुप्ता के साथ साव प्रेस से मुखातिब हुए.
भाजपा नेताओं ने मांग की है कि बिहार के चारा घोटाले की तर्ज पर ही इस गौठान घोटाला की जांच CBI से कराई जाए. CBI को इस संबंध में पत्र भेजा जा रहा है. साव ने दो टूक शब्दों में कहा कि गौ माता के नाम पर कांग्रेस की भ्रष्ट प्रदेश सरकार ने बिहार के चारा घोटाले से बड़ा घोटाला किया है. प्रदेश सरकार के इन तथाकथित गौठनों में ना गाय है और ना ही गोबर.
भाजपा की ओर से कहा गया- हाल ही में ₹269 करोड़ के तो केवल गोबर घोटाले का खुलासा हुआ है और प्रदेश सरकार इस आरोप का जवाब तक विधानसभा में नहीं दे पाई. कांग्रेस ने गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाई थी, पर उसकी प्रदेश सरकार ने न गंगा माता को छोड़ा और न गौमाता को छोड़ा.
साव ने भाजपा द्वारा हाल ही में चलाए गए प्रदेश के 3,948 गौठानों तक पहुंचकर ‘पोल खोल अभियान’ की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी गौठानो में कहीं भी गाय नहीं है. अनेक जगह कांग्रेस की गुंडागर्दी सहते हुए, सत्ता की हिंसा आदि झेलते हुए भी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर प्रदेशभर से आंकड़े जुटाए हैं. कई जगह तो मीडिया के कैमरे के सामने भी कांग्रेसियों ने मारपीट की. बदइंतजामी का आलम यह है कि अक्टूबर 2022 में सिर्फ 3 गौठनों में 150 गायों की भूख, प्यास और घुटन से मौत हुई. अचानकपुर गौठान में ही 25 गायों की मौत हुई.
प्रदेश में 9,290 गौठान का दावा है, परंतु 2023-24 में 175 करोड़ की बजट राशि लेने वाली इन गौठानों में से 80% गौठानों में गाय रहती ही नहीं है. प्रत्येक गौठान में 300 गाय रखने का नियम है. साव ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायतों से जबरन वसूली गई राशि को गौठानों में खर्च ही नहीं की गई और गौठान के नाम पर चल रहे गोरखधंधे में कांग्रेस सरकार ने सबसे अधिक पंचायतों/सरपंचों के अधिकार पर ही डाका डाला है.
भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी मीडिया से इस मुद्दे पर बात की. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. मुद्दाविहीन भाजपा राज्य सरकार के जनहित के कामों का विरोध नहीं कर पा रही है तो सफल योजनाओं में झूठे आरोप लगाकर अपनी भड़ास निकालती है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा- सरकार ने प्रदेश में 9790 गौठान बनाकर राज्य के पशुओं के संरक्षण उनकी देख रेख का अभिनव प्रयास किया है. यह पूरी योजना गांव वालों के सहयोग, ग्रामवासियों के द्वारा बनाई गयी गौठान समितियों तथा गांव के बहनों के स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित होती है. भाजपा इस योजना पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा कर ग्रामवासियों के निष्ठा ईमानदारी पर सवाल खड़ा कर रही है. गौठानों में भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा का दिमागी फितूर है.