रायपुर के बीजेपी ऑफिस एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी ने जिला निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और गलत नाम को हटाए जाने में कोताही बरती जा रही है. उन्होंने इस काम के लिए 15 दिन और समय बढ़ाए जाने की मांग की है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि राज्य में केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बूथ लेवल के अफसर को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन इनमें से कई जगह के अधिकारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की, तो कलेक्टरों को समाधान करने के लिए कहा गया, उसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे गंभीर काम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी बिल्कुल सीरियस नहीं हैं और न ही उन्होंने अब तक किसी पर कार्रवाई की है.
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने इसे ‘फॉर्म भ्रष्टाचार’ बताया है. उन्होंने कहा कि फॉर्म नंबर- 6 नाम जोड़ने के लिए जबकि फॉर्म नंबर 7 नाम हटाने के लिए है. लोगों को ये दोनों फॉर्म मुफ्त देना है, लेकिन बूथ लेवल के ऑफिसर केवल कुछ ही स्थानों पर बैठ रहे हैं. यहां पर उनके पास कोई फॉर्म भी मौजूद नहीं है. वे बिना फॉर्म के ही वहां बैठे हैं. उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने का ऑनलाइन सिस्टम भी पूरी तरह से फेल हो चुका है. इसकी वेबसाइट या तो चल नहीं रही है या तो बहुत स्लो है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि इस काम के लिए 31 अगस्त तक का समय तय है. हमने 15 दिन और बढ़ाए जाने की मांग की है. इसी के चलते भाजपा 21 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक जन जागरूकता अभियान चलाएगी.