केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को रायपुर में भाजपा के कार्यक्रम में एक QR- कोड लॉन्च किया है. इस कोड को मोबाइल पर स्कैन करते ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार की लिस्ट सामने आ जाएगी. BJP ने इसका नाम भू-पे रखा है.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल एवं युवक कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया. भ्रष्टाचार के पैसे को भू-पे करते रहे. जनता को लूटने का काम करते रहे. अगर भू-पे नहीं किया होता तो यह पैसा छत्तीसगढ़ की जनता और प्रदेश के विकास में काम आता.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया और माफिया ही माफिया सक्रिय हैं. अब जनता ऐसी सरकार से माफी चाहती है. प्रदेश के युवाओं में आक्रोश है वह वक्त देख रहे हैं कि जैसे ही मतदान हो वह बेरोजगारी भत्ता न दिए जाने की वसूली करेंगे.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चैलेंज किया है. खड़गे समय और जगह तय कर लें. मैं उनसे बहस को तैयार हूं. आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में कितना विकास देश का किया है. सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, गरीबों के आवास बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है.
UPA का चोला बदलकर इंडिया एलायंस नाम रख दिया गया है. कुछ नहीं बदलेगा कांग्रेस भ्रष्टाचार करती रही है करती रहेगी. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य राजस्थान सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है.
भू-पे भाजपा की ओर से तैयार एक QR कोड है. कोड के प्रिंट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर है. इसमें कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की लिस्ट है. स्कैन करते ही मोबाइल पर गौठान, शराब और रेत घोटाला जैसे मामलों पर कुछ वीडियो, लिखे हुए कंटेंट लोगों को देखने को मिलेंगे.
हर वोटर के हाथ में आज स्मार्ट फोन है. उस वर्ग तक पहुंचने का प्रयास इस कोड लॉन्च के जरिए भाजपा ने किया है.
अब इस QR कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच जाएगी. मोहल्लों, दुकानों और गांव-गांव में QR कोड के स्टीकर लगाए जाएंगे. लोगों से इन्हें स्कैन करने कहा जाएगा.
इसके बाद लोगों के मोबाइल फोन पर कांग्रेस के घोटाले से जुड़ी सामग्री देखने को मिलेगी. इस तरह भारतीय जनता पार्टी डिजिटल अंदाज में अपने लिए माहौल बनाएगी.