पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है. उन्होंने भाजपा में शामिल हुए लोगों की बात करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, बीते एक सप्ताह में 700 से अधिक लोगों ने BJP की सदस्यता हासिल की है. चुनाव से ठीक पहले दोनों ही बड़ी पार्टियों में जोड़-तोड़ की सियासत जारी है.
मीडिया से चर्चा के दौरान अलग-अलग समाज और पेशे के लोगों के पार्टी जॉइन करने पर अजय चंद्राकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- पार्टी में कई समाज के प्रतिष्ठित लोगों, रिटायर्ड अधिकारियों और कलाकारों जैसे हस्तियों का आना, अच्छी बात है. मैं समझता हूं कि इससे पार्टी को फायदा होता है. मेरी अपेक्षा ये है कि ये लोग भाजपा में कम आए हैं, उससे अधिक राष्ट्र की सेवा करने आए हैं.
पूर्व मंत्री चंद्राकर ने आगे कहा कि, भाजपा मतलब राष्ट्र की सेवा, ये एक परिवार की पार्टी नहीं है. सभी पार्टियों में एक निश्चित पद और दायरा है. भूपेश बघेल चाहे जो कर लें, एक स्तर के बाद ऊपर नहीं जा सकते. ये सभी पार्टी में तय है. लेकिन भाजपा में आम कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर जा सकता है.