भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का समूह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. मंत्री मो. अकबर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मटकियां फोड़ दी. उन्होंने इसे झूठ की मटकी फोड़ना बताते हुए मो. अकबर के खिलाफ रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया.
सबसे पहले महिलाएं भारत माता चौक पर जमा हुईं. सभी ने यहां धरना दिया इसके बाद जैसे ही मंत्री मो. अकबर के घर की ओर बढ़ी, इन्हें पुलिस ने मंत्री बंगले के बाहर रोक लिया. इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जबरदस्त झूमाझटकी भी हुई. महिलाओं ने घड़े जमीन पर पटकने शुरू कर दिए. सारा विरोध इसलिए क्योंकि मंत्री मो. अकबर ने कह दिया था कि हमने गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम नहीं ली थी.
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता और सरकार में बैठे मंत्री मो. अकबर कहते हैं शराबबंदी के लिए कोई कसम नहीं खाई थी जबकि पूरे प्रदेश की जनता जानती है गंगाजल को साक्षी मानकर पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध और पूर्ण शराबबंदी का वादा चुनावी मंचों से चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने किया था. माताओं बहनों को शराबबंदी का झांसा देकर उनका वोट बटोरा गया अंत में उन्हें ठगा.
शालिनी राजपूत ने कहा कि कांग्रेस शराब माफियाओं के बलबूते चल रही है. यह सरकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नस्लों को बर्बाद करने की सुनियोजित साजिश कर रही है. शराब घोटाले में आकंठ डूबी हुई यह सरकार भयभीत है कि कहीं शराबबंदी कर दी गई तो शराब ठेकेदार इनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर देंगे. 2000 करोड़ के शराब घोटाले पर इनके अफसर और करीबी पहले से ही जेल में हैं.
शालिनी ने कहा कि कांग्रेस शराब की अवैध कमाई में अंधी हो चुकी है. माफियाओं के हित को छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. उपचुनाव में लगा काला धन इन्हीं शराब माफियाओं के जेब से निकला था. छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें कांग्रेस के झूठ को भलीभांति समझ चुकी है और झूठ का बदला लेने के लिए संकल्प बंद होकर एक ही नारा लगा रही है कि “बदलबो बदलबो ए दारी लबरा सरकार ल बदलबो” इस विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे, ममता साहू, अलका चंद्राकर, मंत्री दीप्ति पांडे, किरण मरकाम, पुनीता डेहरिया, हेमलता शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंची थीं.
कांग्रेस प्रवक्ता और मंत्री मोहम्मद अकबर ने शराबबंदी के मामले में भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. हाल ही में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, शराबबंदी के लिए नहीं.
अकबर ने कहा कि 15 साल तक भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने भी शराबबंदी का ऐलान किया था जिसे पूरा नहीं किया. भाजपा के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जारी कर कहा कि इसमें साफ दिख रहा है कि हाथ में गंगाजल लेकर कहा गया था कि सरकार बनने पर दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
सरकार के प्रवक्ता मंत्री अकबर ने कहा कि शराबबंदी की दिशा में भूपेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जो शराबबंदी के संबंध में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.