BJP ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बिंद्रानवागढ़ के मौजूदा BJP विधायक डमरूधर पुजारी का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इस बार BJP ने गोवर्धन राम मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने को लेकर मीडिया ने डमरूधर पुजारी से बातचीत की.
इस दौरान विधायक जी का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि यह बात संगठन बताएगा कि उन्होंने मेरा टिकट क्यों काटा. पूरी उम्मीद थी कि मुझे फिर से प्रत्याशी बनाया जाएगा. प्रदेश प्रभारी ने बोला था कि 13 विधायकों का टिकट नहीं काटा जाएगा. उसके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया है.
डमरूधर पुजारी ने कहा मेरे पिताजी संघ के समय से जुड़े हैं. मैंने जीवन भर संघ के साथ जुड़कर काम किया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरी क्या गलती थी जो मेरा टिकट काटा गया है. मैं संगठन से इस बारे में जरूर बात करूंगा.
मेरे पिताजी और मैं पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. मेरे पिताजी 3 बार विधायक रहे. मैं 2 बार विधायक चुनकर आया. वर्तमान में जिस प्रत्याशी को पार्टी ने टिकट दिया है, पार्टी के नाम पर मैं उन्हें सपोर्ट करूंगा.
डमरूधर पुजारी ने कहा की इस विधानसभा चुनाव को लेकर मैं तैयारी कर रहा था. लगातार जनसंपर्क जारी था. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर में 10 हजार से ज्यादा वोट से मैंने BJP को जिताया था. सभी विधायकों में से सिर्फ मेरा अकेले का टिकट काटा गया है.
डमरूधर पुजारी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं. 2008 में पहली बार बिन्द्रानवागढ़ से विधायक बनकर आए. 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी उस दौरान 10 हजार से अधिक वोट पाकर कांग्रेस के प्रत्याशी संजय नेताम को हराया था.