छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी के दावे लगातार भाजपा कर रही है. अब CBI जांच की मांग उठाई गई है. भाजपा के महामंत्री OP चौधरी ने इसे लेकर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि परीक्षा में बड़ी धांधली हो रही है. इसकी जांचकर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिए.
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री चौधरी ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के लाखों युवा अपने सपनों और माता-पिता व परिजनों की उम्मीदों को आकार देने गाँव-गाँव से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों में आते हैं. इसके लिए परिवार की जमा-पूंजी, खेती-बाड़ी बिक जाती है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार ने उनको भी कहीं का नहीं छोड़ा है.
भाजपा नेताओं के हाथ PSC की आंसरशीट लगी है. चौधरी ने इसे दिखाते हुए बताया कि परीक्षा में 8 अंक का एक प्रश्न यह था कि 1857 की क्रांति में वीर हनुमान सिंह के योगदान का वर्णन कीजिए. एक अभ्यर्थी ने उत्तर में हनुमान सिंह की जगह वीर नारायण सिंह लिखा. दोनों ही हुतात्माओं का योगदान हमारे लिए अमूल्य धरोहर है.
चूँकि परीक्षा में वीर हनुमान सिंह के बारे में प्रश्न था, इसलिए उत्तर भी उनके बारे में दिया जाना था. उन्हें छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे कहा जाता है. लेकिन उस अभ्यर्थी को गलत उत्तर दिए जाने के बाद भी इसमें साढ़े 5 अंक दिए गए जबकि जिस अभ्यर्थी ने वीर हनुमान सिंह के बारे में उत्तर लिखा, उसे सिर्फ 4 अंक दिए गए.
भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा कि इसी तरह आन्सर शीट का मूल्यांकन एक्जामिनर, डिप्टी हेड एक्जामिनर और हेड एक्जामिनर, इन तीन स्तरों पर होता है, लेकिन इसमें तीनों मूल्यांकन के अंक समान ही दिए गए हैं. इस पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि यह कैसे संभव है कि तीनों स्तर पर मूल्यांकन में एक जैसे समान अंक दिए जाए? या तो सभी स्तरों पर मूल्यांकन नहीं हुआ है या फिर इसमें लापरवाही हुई है.