छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन यह यात्रा तीन विधानसभा से होकर गुजरी. बुधवार की सुबह जगदलपुर विधानसभा से यात्रा की शुरुआत हुई. जो नारायणपुर, बस्तर और फिर देर शाम तक कोंडागांव पहुंची. इस बीच रोड शो, स्वागत और आम सभा का भी आयोजन किया गया. इधर, भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि, उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस साल सरकार परिवर्तन होना निश्चित है.
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा से भाजपा ने 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा को हरीझंडी दिखाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे. लेकिन मौसम की खराबी के चलते उनका दौरा रद्द हो गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. लेकिन वे भी जगदलपुर एयरपोर्ट से ही लौट गईं. BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
12 सितंबर की देर शाम तक यह यात्रा जगदलपुर पहुंची. जहां सिरहसार भवन के सामने आम सभा हुई. फिर आज 13 सितंबर की सुबह BJP की यह परिवर्तन यात्रा जगदलपुर विधानसभा से शुरू हुई जो बस्तर, नारायणपुर होते हुए कोंडागांव पहुंची. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, महेश गागड़ा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में बस्तर विधानसभा से मनीराम कश्यप को टिकट देने की घोषणा की थी. अब जब यह यात्रा बस्तर पहुंची तो मनीराम कश्यप को भाजपा के नेताओं ने परिवर्तन रथ पर बिठाया. जनता से मनीराम कश्यप को समर्थन देने को कहा. भाजपा नेताओं ने कहा कि, बस्तर विधानसभा से मनीराम कश्यप को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और वे विजयी होंगे.