भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें कुल 64 विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम शामिल है. भाजपा ने 15 पूर्व मंत्री और तीन सांसद को टिकट दिया गया है. इस सूची से पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. अब तक 85 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम घोषित हो गए हैं. पांच पर नाम जारी करना बाकी है.
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 64 सीटों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
आज जारी सूची में पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहिले, धमतरी विधायक रंजना साहू व दयालदास बघेल को मौका दिया गया है. बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को मौका दिया गया है. सूची में कुछ दिनों पहले वायरल सूची में शामिल ज्यादातर नाम है.
भाजपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक इस बार पार्टी ने सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. सरगुजा से सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं गोमती साय को पत्थल गांव से मौका दिया गया है. इसके अलावा अरूण साव लोरमी विधानसभा से मैदान पर होंगे.
छत्तीसगढ़ के नेताओं की बात करें तो लगभग सभी नेता अपनी परंपरागत सीटों से चुनावी मैदान पर उतरेंगे. पूर्व CM डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, अजय चंद्राकर कुरूद, राजेश मूणत रायपुर पश्चिम, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा रंजना साहू धमतरी, महेश गागड़ा बीजापुर, केदार कश्यप नारायणपुर, सौरभ सिंह अकलतरा, प्रेम प्रकाश पांडे भिलाई शहर से चुनावी मैदान पर होंगे.
सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणामों की घोषणा तीन दिसंबर को होगी.
पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की आठ विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से 13 आरक्षित व सात अनारक्षित सीटें हैं. वहीं दूसरे चऱण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की 13 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं. इनमें बस्तर संभाग की जगदलपुर सीट के अलावा सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं डोंगरगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.