मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश मिले. बैठक में BJP के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन मौजूद थे. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में माथुर ने प्रदेशभर के भाजपा नेताओं की बैठक ली.
प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कि हमें वहाँ पहुँचना है जहाँ किन्हीं कारणों से हम अब तक नहीं पहुँचे. 15 साल प्रदेश सरकार का विकास और 9 साल केंद्र की मोदी सरकार का विकास जन-जन तक पहुँचे. ओम माथुर ने महासंपर्क जन अभियान के अलग-अलग कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु विस्तार से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हर कार्य में कुछ नवाचार करें, कुछ नया सोचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे कई कार्य किए, जो केवल उन्हीं की सोच और उनके विजन की वजह से हुए. महासम्पर्क अभियान के दौरान प्रदेश भाजपा के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता जनता से उस बात की चर्चा करें.
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने भाजपा के महासम्पर्क अभियान की जानकारी देकर इस दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बात की. यह महासम्पर्क अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजर चलाया जाएगा. नवीन इस अभियान की राष्ट्रीय टोली के सदस्य तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी हैं. प्रदेश में इसके तहत नेता लोगों से संपर्क करेंगे केंद्र की योजनाओं का प्रचार भी होगा.
बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ₹2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनजर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश की जनता इस कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित है.
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है वही कांग्रेस प्रदेश में केवल घोटाले कर रहीे है. कांग्रेस सरकार ने घोटाले पर घोटाले करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को को शर्मसार करने का काम किया. तमाम तरह की चुनौतियों को आपदाओं को जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने अवसर में बदल दिया, वह चमत्कृत करता है. सारा विश्व आज भारत के विकास को, इस मज़बूत नेतृत्व को अचंभे की तरह देख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास गाथा के इस नवम अध्याय के सम्पूर्ण होने को पार्टी ने एक महोत्सव के रूप में मनाना तय किया है. इस अवसर पर हम अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे, महा जनसंपर्क अभियान चलेगा.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शराब घोटाले के लिये कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प’ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया.