छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंची, जिससे कांग्रेस के बस्तर बंद जैसे सारे षड्यंत्र ध्वस्त हो गए. बंद से कांग्रेस का छत्तीसगढ़ विरोधी, बस्तर विरोधी और आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हुआ है.
साव ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री के आने पर किसी राज्य में बंद आयोजित किया गया हो. साथ ही सभा में लोगों के शामिल होने से जबरन रोका गया हो. ये हरकत तो कांग्रेस पंजाब में भी नहीं कर पाई है. जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता हुआ था.
परिवर्तन यात्रा के बारे में कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस सरकार की कुनीतियों, घोटालों और लूट को जनता के सामने लाया गया. इसे उत्तर में जशपुर और दक्षिण में दंतेवाड़ा में एक साथ शुरू किया गया. जिसका प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में समापन किया.
साव ने कहा कि बस्तर के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने और विकास का सवेरा लाने नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण किया गया. सिर्फ इस प्लांट में ही 50 हजार से अधिक छत्तीसगढ़ियों को नौकरी मिलेगी. इस कार्यक्रम में सीएम समेत कैबिनेट का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ. ऐसा आचरण लोकतंत्र में ठीक नहीं है.
इस अवसर पर अरुण साव भारतीय जनता पार्टी के डिजिटल अभियान के पहले डिजिटल योद्धा बने. उन्होंने पार्टी के जारी नंबर पर डायल कर वे इस अभियान से जुड़ गए. इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी अपने विचारधारा से सहमत लोगों को सोशल मीडिया में वालंटियर के रूप में जोड़ रही है.