धमतरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या हो गई है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और कुरूद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने पुलिस के संरक्षण में हत्या होने का दावा किया है.
उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि ‘धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या हुई है. भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की आज जघन्य हत्या कर दी गई. इसके पहले भी उन पर प्राणघातक हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया.’
आगे उन्होंने लिखा कि ‘पुलिस अरारी फरारी दिखाती रही. आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है. निष्पक्ष चुनाव के लिए SP, SDOP और कुरुद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया जाए.’
अजय चंद्राकर ने इस ट्वीट को छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और भारतीय चुनाव आयोग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी टैग करते हुए मामले की जांच की मांग की है.