छत्तीसगढ़ BJP में लगातार संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रायपुर के BJP मुख्यालय में घुस गए. बड़े नेताओं से मिलने की जिद करते हुए हंगामा कर दिया. आरंग से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें पैराशूट लैडिंग नहीं चाहिए.
आरंग से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. दरअसल, आरंग विधानसभा सीट से गुरु खुशवंत साहेब का नाम चर्चा में है, जिसके कारण कई कार्यकर्ता नाराज हैं. प्रदेश कार्यालय में मौजूद कुछ पदाधिकारियों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हम किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं आए हैं. हम गुरु खुशवंत का सम्मान करते हैं. हमारा कहना है कि जिसे पार्टी में आए 15 दिन हुए हैं, ऐसे लोगों को बतौर विधायक प्रत्याशी दिखना सही नहीं है. कुछ जगह से हमको जानकारी मिली है कि आरंग से टिकट के लिए उनका नाम सामने आया है.
कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि, किसी को भी टिकट दे दें हम तो पूरी मेहनत करेंगे और कमल के फूल को जिताएंगे. हम चाहते हैं कि, जिन्होंने शिव डहरिया के खिलाफ मेहनत की ऐसे किसी जमीनी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए. हमें पैराशूट लैंडिंग नहीं चाहिए.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हमें दुख हुआ, तकलीफ हुई, कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं में आक्रोश है. भाजपा के वो नेता-कार्यकर्ता, जिन्होंने लगातार संघर्ष किया, आरंग विधायक और सरकार में मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ खड़े रहे, ऐसे लोगों को ही टिकट मिलना चाहिए.
BJP ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद अब तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है. सिर्फ कयासों और संभावित नाम को लेकर यह विवाद हो रहा है. कई नामों पर भाजपा के भीतर ही बवाल है. बड़े नेताओं तक शिकायतें की गई हैं. 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर अनुज शर्मा का भी विरोध हुआ था. रायपुर के धरसींवा में उनका पुतला जलाया गया.
सतनामी समाज के धार्मिक गुरु बालदास साहेब के बेटे हैं खुशवंत साहेब. पिता के साथ सामाजिक कामों में सक्रिय अब राजनीतिक मैदान में हैं. अगस्त में ही भाजपा की सदस्यता ली है. इससे पहले साल 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय बालदास भाजपा का समर्थन करते थे.
2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. बालदास कांग्रेस में तरजीह न मिलने से खफा थे, तो बेटे के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली. अमित शाह के रायपुर दौरे के वक्त खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से BJP के टिकट चुनावों लड़ने की इच्छा जताई थी.
1 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, डॉ रमन सिंह और नारायण चंदेल जैसे नेता शरीक हुए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब नाम तय किए जा रहे थे, तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई, उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया, उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई. समाज में उनका कितना असर है, इसके बारे में भी बताया गया. क्यों वे जीतने वाले कैंडिडेट साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया.