भारतीय जनता युवा मोर्चा शराब घोटाले को लेकर प्रदेश के 800 शराब दुकानों में पोस्टर चस्पा करेगी. इसके साथ महिला मोर्चा शराब घोटालों को लेकर प्रदर्शन करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि शराबबंदी का वादा करके कांग्रेस ने सरकार बनाई, 4 साल चुप रहे, कमेटी बनाई, खानापूर्ति का काम हुआ, अब शराबबंदी से मुकर गए. 800 शराब दुकानों में 2 कैश काउंटर होता है. एक काउंटर का पैसा कांग्रेस पार्टी के खाते में जाता है. नकली होलोग्राम, नकली शराब भेजा और बेचा जाता है. गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है. आज जो छत्तीसगढ़ का माहौल है, आम जनता परेशान है. युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के लोग जनता के बीच जाएंगे.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शराब बंदी को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पोस्टर विमोचित किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप मौजूद रहे.
CG-PSC में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन पर भाजयुमो की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हुई. भाजयुमो कल लोकसेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेगी.