सावन महीने के 8वें और अंतिम सोमवार को पुरानी मंडी परिसर कुरूद में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। दोपहर 1 बजे से पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन करने के लिए कांशी विश्वनाथ के अघोरी झांकी बनारस की नर्तक दल के साथ निकाली गई.
बता दें, बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों ने पूजन के लिए पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्र्यंबकेश्वर से पधारे पंडितों के द्वारा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को किया गया है. जिसका समापन आज 28 अगस्त को हो गया. समिति के संरक्षक अजय चंद्राकर ने बताया कि, बीते सात सोमवार की तरह इस सोमवार भी श्रद्धालुओं को सम्मान दिया गया. आज का रुद्राभिषेक सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक खत्म हुआ.
वहीं शाम 4 बजे जलेश्वर महादेव, चंडी मंदिर परिसर से होते हुए महानदी मेघा घाट में विसर्जित किया गया. इस दौरान बनारस के आघोरी शिव झांकी नर्तक दल विशेष आकर्षण रहा. इस अवसर पर शिवभक्तों और बोलबम कांवरियों के लिए भोग भंडारा की भी व्यवस्था की गई.