रायपुर में ऑर्ट और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल होंगी. यह फेस्टिवल 3 से 5 सितंबर तक रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न होगा. इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश और विदेश से भी फिल्में आई है.
इस फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार फिल्म और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. ये फेस्टिवल का दूसरा साल है. जिसमें रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री समेत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल होंगी.
ये आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन और एके एसोसिट्स मिलकर कर रहे है.
इन आयोजनों पर होगा मुख्य फोकस-
- रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फिल्म प्रतियोगिता में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आयी हैं.
2.भारत के कई राज्यों से अलग-अलग भाषाओं में फिल्म आयी है.
- इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी फिल्में आयी हैं.
- इस फेस्टिवल में देश विदेश के कई बड़े कलाकार शामिल होंगे.
- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, AAFT यूनिवर्सिटी, रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के साथ साथ IIT भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन MIT ADT यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल से फिल्मों की एंट्री आई है.