रायपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
असल में युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इस वजह से यह पूरी वारदात हुई है. वहीं युवक ने खुद को भी आग लगा ली थी. जिसके चलते उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. मामला खमतराई थाना का है.
जानकारी के मुताबिक, खमतराई इलाके की रहने वाली पूर्वी झा (21) का जीवन लाल दुबे (24) से प्रेम प्रसंग था. दोनों लंबे समय से एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस बीच जीवन लाल ने लड़की को शादी के लिए कहा था. मगर लड़की शादी के लिए तैयार नहीं थी. जिसके कारण दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था.
बताया जा रहा है 20 जुलाई को लड़की बीरगांव के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने दफ्तर गई थी. वो यहां पर एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करती थी. उसी दौरान उसका प्रेमी दफ्तर में घुस गया. इसके बाद शादी की बात को लेकर फिर से उससे झगड़ा किया और साथ में रखे पेट्रोल वो लड़की के ऊपर छिड़क दिया. फिर लड़की पर आग लगा दी.
उधर, लड़की को तड़पता देख युवक ने खुद पर भी आग लगा ली. घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. लड़की और लड़के दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वारदात में युवती 70% तक झुलस गई थी. जबकि लड़का भी 30% तक झुलस गया था. इस वजह से लड़के की भी हालत गंभीर बनी है.
दोनों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां लड़की की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवती की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवक ड्राइवरी करता था. वह भी खमतराई इलाके का रहने वाला था.