छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चुनावी गठबंधन किया है. इसके बाद प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. गठबंधन के तहत बसपा 53 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 37 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
रायपुर के गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के केंद्रीय को-आर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने संयुक्त पत्रकार वार्ता लेकर पार्टी के गठबंधन की जानकारी दी.
बसपा नेता रामजी गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी दलित, आदिवासी पिछड़े वर्ग के साथ जल जंगल के अधिकार को लेकर काम करने वाली पार्टी है. इसी तरह गोंगपा भी आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. दोनों पार्टियों की विचार धारा मेल खाती है. इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएंगे जो जनता के लिए काम करेगी.
उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस का राज देखा है. आज यहां की जनता परेशान है युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. ना ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए दोनों पार्टी ने आपस में गठबंधन किया है.
गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह ने कहा दोनों ही पार्टी संविधान में विश्वास करती है. लेकिन संविधान ने जो हक और अधिकार दिए हैं, आजादी के 76 साल बाद भी उसका सही तरह के परिपालन नहीं हो रहा है. इसलिए हम दिनों पार्टी मिलकर इस बार चुनाव लड़ रहे है. आने वाले समय में हम छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे.
बहुजन समाज पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन से पहले अगस्त महीने में 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. इसमें मस्तूरी, नवागढ़, जांजगीर चांपा, जैजैपूर ,पामगढ़, अकलतरा, बिलाईगढ़, बेलतरा और समारी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा है.
9 विधानसभा सीटों बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी
मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर
जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा
पामगढ़ से इंदु बंजारे
बेलतरा से रामकुमार सूर्यवंशी
सामरी से आनंद तिग्गा
जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी
अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा
बिलाईगढ़ से श्याम टंडन
नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेई
बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन के बाद दोनों ही पार्टियों बैठकर कर प्रत्याशियों का चयन करेगी. पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि आने वाले 3 दिनों ने बाकी 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा.