रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से जा टकराई. जिसकी वजह से 26 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 2 यात्री हादसे के बाद नीचे बने रेलवे ट्रैक पर भी जा गिरे. इसके चलते इनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है.
सोमवार सुबह यात्री बस CG 13 एबी 7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी. बस सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच दर्रीडीपा के पास पहुंची थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी. इसके बाद अचानक से ओवरब्रिज से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि 2 यात्री सीधे नीचे बने रेलवे ट्रैक पर गिर गए. कुछ लोग जमीन पर गिर गए थे. मौके पर चीख पुकार मच गई.
उधर, राहगीरों ने जब ये सब देखा, तब उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें से 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी. घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला है. पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी है. इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा ज्यादा डैमेज हुआ है.