रायगढ़ जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रही है कि, दानिश खान मेरे कपड़े उतार कर बेल्ट से मारता था. वो इंसान किसी औरत के साथ रहने लायक नहीं है. मुझे इंसाफ दिला दीजिए. ये वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है. जब लड़की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करा रही थी.
वायरल वीडियो में लड़की अपने बॉयफ्रेंड दानिश खान पर गंभीर आरोप लगा रही है. 27 साल की युवती की मौत 8 मार्च को इलाज के दौरान बिलासपुर सिम्स में हो गई थी. जांच में पता चला कि गर्भपात की दवाई गलत तरीके से खिलाने के चलते लड़की की जान गई थी. फिलहाल आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है.
बुधवार को इस मामले में रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने पंचायती धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी नेताओं ने कहा, रायगढ़ में द केरला स्टोरी घटित हुई है. रायगढ़ की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. भाजपा ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. सांसद गोमती साय ने कहा, द केरला स्टोरी में दिखाया गया सच रायगढ़ में भी साबित हुआ.
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र और सदभाव का माहौल बिगड़ रहा है. इस मामले में SIT का गठन होना चाहिए और पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ की क्षतिपूर्ति के अलावा आरोपी पर हत्या, भ्रूण हत्या, बच्ची के अपहरण समेत प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर 48 घंटे में प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा इस मुद्दे पर सड़क की लड़ाई लड़ेगी.
युवती रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज मार्ग पर अंबेडकर आवास के पास किराये के मकान में बॉयफ्रेंड दानिश खान उर्फ समीर हसन (27 वर्ष) के साथ रहती थी. आरोपी युवती के साथ लगातार असुरक्षित यौन संबंध बनाता रहा. जिसके चलते वो गर्भवती हो गई। इस बात का पता चलने पर युवक उसके लिए अबॉर्शन की दवाई लेकर आया. युवक अपनी प्रेमिका को डॉक्टर के पास भी नहीं ले गया. बिना किसी डॉक्टर की सलाह के युवक ने प्रेमिका को गर्भपात की दवाई खिला दी.
गर्भपात की दवाई खाने के बाद से युवती की हालत बिगड़ने लगी. उसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां 8 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती की मौत बहुत अधिक खून बह जाने के चलते हुई थी. युवती की संदिग्ध मौत का मामला परिजनों ने दर्ज कराया. जिसके बाद सरकंडा बिलासपुर से मर्ग डायरी जांच के लिए चक्रधर नगर थाने भेजी गई. आरोपी रायगढ़ के ही इंदिरा नगर का रहने वाला था.
29 मई को आरोपी युवक के खिलाफ चक्रधर नगर थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसी दिन पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया. मृतका और आरोपी के कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए गए. 30 मई को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.