लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मिशन मोड में तैयारी शुरू कर दी है. नई दिल्ली में मंगलवार को देशभर के 146 क्लस्टर की बैठक हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल और राजेश मूणत भी शामिल हुए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारी का गाईडलाइन तय किया गया.
साथ ही देशभर में इसके अनुसार चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए गए. इस दौरान 30 जनवरी तक सभी लोकसभा सीटों पर कार्यालय खोलने के लिए कहा गया है. इस दौरान कहा गया कि दूसरे दलों के भी जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं, उनको पार्टी में प्रवेश कराना है. साथ ही हर लोकसभा में वॉल राइटिंग का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है.