दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज बिलासपुर के साइंस कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में केजरीवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है. बीजेपी-कांग्रेस वालों ने लूट लिया. पहले दिल्ली का यही हाल था. दिल्ली को CNG घोटाले के नाम से जाना जाता था.
भगवंत मान ने कहा, देश को सब कुछ मिला. लेकिन सरकार चलाने वाले नेता नहीं मिले. हमारे पास पैसा नहीं है, गुंडे नहीं है. ये झूठे वादे करते हैं और हम गारंटी देते हैं. प्रधानमंत्री बोलते हैं, हम फ्री की रेवड़ी बांटते हैं. 15-15 लाख रुपए देने का पापड़ किसे मिला ये पीएम को बताना चाहिए. हम जो रेवड़ी बांट रहे हैं, वो आम लोगों को मिलता है. लेकिन आपने जो 15-15 लाख का पापड़ बेचा वो किसे मिला.
केजरीवाल ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़िए
- बेइमानी मोदी करते हैं और जेल मनीष सिसोदिया जाते हैं. सिसोदिया ने शानदार स्कूल बना दिए. भाजपा ने 10 साल में भारत का बेड़ा गर्ग कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी करके बोलते थे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ.
2.भारत का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए. भारत देश को चलाने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है. इस बीच केजरीवाल ने एक कहनी सुनाई और बताया कि अनपढ़ राजा ने कैसे महान देश का बेड़ा गर्क कर दिया.
- कहानी के जरिए केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, एक दिन देश में महामारी आई और चारों तरफ हाहाकार था. फिर राजा ने थाली और चम्मच बजवाई लेकिन महामारी खत्म नहीं हुई. राजा के दोस्त गुंडे थे. उसने देश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को ही छेड़ दिया. ऐसे राजा को हटाकर फेंक देना चाहिए. मैंने सुना है कि आज कल वो स्टेशन पर चाय बेचते हैं.
- छत्तीसगढ़ वालों आपको फ्री की रेवड़ी, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली,अच्छी शिक्षा चाहिए तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी. क्योंकि सब कुछ महंगा हो गया है. पीएम मोदी ने इतना टैक्स लगा दिया, इसलिए इतनी महंगाई है. दूध, चावल, लस्सी, हर चीज पर टैक्स लगा है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल ₹102 लीटर है. लेकिन इसकी कीमत ₹57 है. इसमें ₹45 ट्रैक्स ले रहे हैं.
- अंग्रेजों ने इतना टैक्स नहीं लगाया, मगर मोदी ने खाने पीने की चीजें भी नहीं छोड़ी. 75 साल में किसी ने इतना टैक्स नहीं लगाया. ये टैक्स लेकर अपने लोगों को बांट रहे हैं. इनके आदमी ने 34 हजार करोड़ का कर्जा ले लिया. उसने लौटाया नहीं तो उसका कर्ज माफ कर दिया गया, जबकि उसे जेल भेजना था.
- आपसे हर चीज में ये पैसे ले रहे हैं और सब लुटा रहे हैं. भाजपा वालों ने 9 साल में लूट लिया. जितना कांग्रेस ने 75 साल में नहीं लूटा, उतना भाजपा ने 9 साल में लूट लिया.
विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बिलासपुर दौरे पर हैं. उनके साथ भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक भी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. साइंस कॉलेज मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. मंच पर आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक मौजूद हैं.
रायपुर के बाद बिलासपुर प्रदेश का दूसरा बड़ा संभाग है. यहां 24 विधानसभा सीटें हैं. यही वजह है कि AAP ने महारैली के लिए इस बार बिलासपुर को चुना है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि प्रदेश की जनता भाजपा के 15 साल के कुशासन और लूट के रिकॉर्ड के बाद कांग्रेस के भूपेश सरकार की 5 साल के भ्रष्टाचार से ऊब गई. आम आदमी पार्टी को यहां की जनता एक विकल्प के रूप में देख रही है. दोनों पाटिर्यों से अब यहां की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. हमारे संगठन का विस्तार छत्तीसगढ़ के गांव तक हर एक टोला तक पहुंच चुका है.
‘AAP’ की प्रदेश सचिव और एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान में प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अब पार्टी के पदाधिकारी दिल्ली और पंजाब की तरह प्रदेश के सभी जिलों में कैंपेन चला रहे हैं. इसके तहत डोर-टू-डोर सर्वे चल रहा है और लोगों को आम आदमी पार्टी की रीति-नीति के साथ ही दिल्ली में हुए विकास कार्य और जनहित के कामों की जानकारी दी जा रही है. उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगर प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बनी तो यहां भी दिल्ली की तरह काम होगा.