छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरू होगी. सुबह 9:00 से 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन का भी टाइम टेबल जारी किया गया है.
जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में इस बार 12वीं में 2 लाख 62 हजार स्टूडेंट्स हैं. वहीं 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
व्यावसायिक पाठ्यक्रम में आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेली कम्युनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एण्ड इंश्योरेंस [BFSI], ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर शामिल है.
तृतीय भाषा में संस्कृत, मराठी, ऊर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया शामिल है.
टाइम टेबल ऐसे डाउनलोड करें
- CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट CGBSE official website “www.cgbse.nic.in” पर जाएं.
- होमपेज पर मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 टाइम टेबल पर क्लिक करें.
- यहां 2024 के लिए CG बोर्ड की 10वीं-12वीं टाइम टेबल देखेंगे.
- टाइम टेबल PDF फॉर्म में दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 तक एक ही शिफ्ट में होंगे. स्टूडेंट्स 9 बजे तक एग्जाम हॉल में एंट्री ले सकेंगे. 9:05 मिनट पर आंसर शीट बांट दी जाएगी. 9:10 पर स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दे दिए जाएंगे और इसे पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय भी दिया जाएगा. 9:15 से 12:15 तक एग्जाम होगा.
इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड एग्जाम में लॉन्ग आंसर के साथ MCQ टाइप क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे. 10वीं बोर्ड एग्जाम में टोटल 75 मार्क्स का रिटन टेस्ट लिया जाएगा. बाकी 25 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे.
इस साल 10 से 31 अक्टूबर के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ. इसके बाद 1 से 15 नवंबर तक लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया था. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन विंडो को 30 नवंबर तक एक्सटेंड भी किया गया था.
2023 में छत्तीसगढ़ बोर्ड के कुल 3,37,569 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से कुल 3,30,681 स्टूडेंट्स में से 1,52,891 मेल स्टूडेंट्स और 1,77,790 फीमेल स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के फाइनल एग्जाम्स की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने बताया है कि मई 2024 में 10वीं-12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
ICSE बोर्ड क्लास 10वीं का पहला पेपर 21 फरवरी 2024 को 11 बजे से इंग्लिश लैंग्वेज का होगा. पेपर सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को 10.45 पर क्वेश्चन पेपर दे दिया जाएगा ताकि उनके पास इसे पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय रहे.
इसी तरह 9 बजे की शिफ्ट में 8.45 पर क्वेश्चन पेपर बांट दिए जाएंगे. 28 मार्च को 10वीं का आखिरी पेपर होगा. अप्लाइड आर्ट का यह पेपर सुबह 9 बजे की शिफ्ट में होगा. पेपर सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.