छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ में फोकस किया है. इससे पहले पहली सूची में कुल दस उम्मीदवारों को टिकट दिया था.
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में बसपा ने 8 अगस्त को 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके बाद BJP ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. वहीं राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. वहीं BJP भी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है.
आप’ ने की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
प्रतापपुर (06) से राजा राम श्याम होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
सारंगढ़ (17) से देव प्रसाद कोशले होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
खरसिया (18) से विजय जयसवाल होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
कोटा (25) से पंकज जेम्स होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
बिल्हा (29) से जसबीर सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
बिलासपुर (30) से डॉ. उज्जवला कराडे होंगी ‘आप’ उम्मीदवार
मस्तूरी (32) से धरम दास भार्गव होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
रायपुर ग्रामीण (48) से तरूण वैध होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
रायपुर पश्चिम (49) से नंदन सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
अंतागढ़ (79) से संत राम सलाम होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
केशकाल (82) से जुगलकिशोर बोध होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
चित्रकूट (87) से बोमाडा राम मंडावी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार