छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया है. यह परीक्षा 26. 27, 28 एवं 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी. acg psc परीक्षा 2021 में रायपुर की प्रज्ञा नायक ने टाॅप किया है. उन्होंने कहा कि माता-पिता का सहयोग, दोस्तों का लगातार मार्गदर्शन रहा है, जिसके चलते मुझे सफलता मिली. मैं ख़ुद सोच में पड़ गई हूं कि मैं टॉप की हूं. मेहनत तो की थी, नतीजा मिला है, मैं बहुत ख़ुश हूं. वहीं उसके भाई प्रखर नायक ने 20वां रैंक हासिल किया है.
दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 2 रायपुर की रहने वाली प्रज्ञा नायक ने बताया कि मेहनत की थी, जिसका नतीजा मिला है. मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने आगे कहा, भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं टॉप की हूं. परीक्षा तो बहुत अच्छा गया था, लेकिन सोची नहीं थी टॉप कर जाऊंगी. मेहनत की थी उसका नतीजा मिला है. घर का पूरा सपोर्ट मिला. दोस्तों का लगातार मार्गदर्शन रहा है. सेल्फ स्टडी की हूं और मुझे दूसरे प्रयास में सफलता मिली है.
प्रज्ञा ने आगे कहा, मेरे भाई का भी 20वां रैंक है. हम साथ पढ़ते थे. हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क का परिणाम है. इंटरनेट मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा है. बहुत सपोर्ट मिला है. पढ़ने लिखने का कोई समय नहीं होता था. एक साल जमकर मेहनत की हूं. रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी. कई बार ऐसा हुआ है कि तैयारी छोड़ देने का मन करता था, हतास हो जाती थी, लेकिन मेरे परिवार, मेरे दोस्त मेरा मनोबल बनाए रखते थे, जो हमेशा बूस्टर का काम करते थे.
प्रज्ञा नायक ने बताया, मेरा पढ़ाई का तरीका सेल्फ स्टडी है. मैं अपना नोट्स खुद बनाती थी. पढ़ाई के साथ साथ मुझे डांस करना और पेंटिंग बनाना अच्छा लगता था, जो मैं पढ़ाई के साथ करती थी. प्रज्ञा के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, घर में डबल धमाका हुआ है. बेटी टॉप की है और बेटा प्रखर नायक का 20वां रैंक लाया है. मां ज्योति नायक ने कहा, हमने तो स्वतंत्र छोड़ दिया था, जो करना है वह करो. अलग से इनको कमरा भी दे दिए थे. इनका खाने पीने का पूरा ध्यान रखती थी. आज खुशी से मन झूम रहा है.