CGPSC की भर्ती पर सवाल उठाते हुए राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को PSC संग्राम नाम का अभियान चलाया. जिसमें BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बीजेपी के हजारों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेड को तोड़कर सीएम हाउस का घेराव किया. इस बीच पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे. डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं. यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है.
सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत कई बड़े नेताओं ने BJYM के सदस्यों को संबोधित भी किया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार और CG-PSC पर जमकर सवाल उठाया गया है.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले 3 से 4 साल से जिस प्रकार से PSC का सिलेक्शन हो रहा है इसको देख कर मैं बहुत विश्वास और गंभीरता के साथ कह सकता हूं देश में सबसे करप्ट देश में सबसे भ्रष्ट और देश में सबसे घटिया PSC का कमीशन यदि कहीं है तो वह छत्तीसगढ़ में है. मैं वादा करता हूं अगली बार छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनेगी तो 7 बिंदुओं पर काम करेगी और पहले दिन ही सातों बिंदुओं पर BJP की सरकार कार्रवाई करेगी.
अरुण साव ने कहा, ये लड़ाई वोट के लिए नहीं है, सत्ता के लिए नहीं है, ये लड़ाई आपके भविष्य, स्वाभिमान, लाखों माता-पिता के सपनों, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान , युवाओं के सम्मान की है. PSC घोटाला करके कांग्रेस ने जो आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया उसके खिलाफ है. ये प्रदेश के भविष्य के खिलाफ से लड़ाई है. आपकी आवाज बुलंद करने मैं इस लड़ाई में आपके लिए शामिल हो रहा हूं.