छत्तीसगढ़ में PSC 2021 की परीक्षा में हुए चयन को लेकर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है और रिजल्ट रद्द करने की मांग हो रही है. प्रदेश में CG-PSC परीक्षा परिणाम को लेकर उठे सवाल पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चयनित हुए कैंडिडेट्स में से किसी का प्रशासनिक और राजनीतिक परिवार का होना कोई अपराध नहीं है. पहले BJP के समय में भी ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के बच्चों का चयन हुआ है और मेरे पास पहले भी सिलेक्ट हुए लोगों के नाम हैं, लेकिन उसे उजागर करूंगा तो उन बच्चों का मन खराब होगा.
सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया में जो बातें उठायी जा रही है, वो दुर्भाग्यजनक है. अगर बीजेपी के पास तथ्य हैं तो उसे सामने लाये, चयन में कोई गड़बड़ी है तो जरूर दीजिए, इसकी जांच कराएंगे. बीजेपी प्रदेश का माहौल खराब कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेताओं के बच्चों को अगर विधानसभा या लोकसभा में टिकट दिया जाता है. तब कहा जाता है कि योग्यता के आधार पर दिया गया है, लेकिन जब अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का PSC की परीक्षा में सिलेक्शन हो रहा है, तब सवाल उठाए जा रहे हैं. ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है.