रायपुर के बीरगांव में आयोजित एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील सोनी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गालीगलौज और बदतमीजी का आरोप लगाया है. दरअसल यहां चंद्रयान की सफलता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था और बीच में कुछ युवकों ने यहां आकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा.
इस मामले में सांसद सुनील सोनी आरोपियों पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. सुनील सोनी का आरोप है कि वे बीरगांव के आत्मानंद कॉलेज में चंद्रयान की सफलता पर अपना भाषण दे रहे थे. इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज करते हुए उनसे भी अभद्र व्यवहार करने लगे. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैंने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब कोई सांसद छात्र , छात्राओं को संबोधित कर रहा हो और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गाली गलौज करें, लेकिन ये दृश्य आज मैंने देखा है और मुझे दुख है.
बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बेटे को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि नेता के बेटे के इशारे पर ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे और यहां हंगामा किया. कार्यक्रम में हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी पहुंच गई. कार्यक्रम में हंगामा करने वालों के खिलाफ FIR की मांग को लेकर सुनील सोनी गाजी नगर इलाके में धरने पर बैठ गए.
सांसद के कार्यक्रम में किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया है. बीजेपी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता इस समय खमतराई थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं और मामले में FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है.