लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटर लिस्ट की अंतिम सूची जारी कर दी है. इस बार लोकसभा चुनाव की 11 सीटों पर 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता वोट करेंगे.
इसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष मतदाता हैं. 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता और 732 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद 6 जनवरी से 8 फरवरी 1 महीने तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था, जिसमें 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स की संख्या बढ़ी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि 18 से 19 साल के वोटर्स, जो पहले 4 लाख 94 हजार 452 थे, उसमें 82,732 की बढ़ोतरी हुई है. लोकसभा चुनाव में इस आयु वर्ग के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 2.81% है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले पुनरीक्षण के दौरान 3 लाख 23 हजार 602 नामों को वोटर लिस्ट से हटाया गया है. अहिवारा विधानसभा से 16,272, दंतेवाड़ा से 10,923, दुर्ग ग्रामीण से 8212, अंबिकापुर से 8132, वैशाली नगर से 7950 और पाटन से 7298 वोटरों के नामों को काटा गया है.
प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या कुल 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 है. राज्य में महिला मतदाताओं का जेंडर रेश्यो पुरुषों से अधिक है. यहां 1000 पुरुष वोटर पर 1,015 महिला मतदाता हैं.
*लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या (8 फरवरी 2024 की स्तिथि में)*
लोकसभा सीट वोटरों की संख्या
सरगुजा 1802941
रायगढ़ 1829038
जांजगीर चांपा 2044411
कोरबा 1609993
बिलासपुर 2085479
राजनांदगांव 1862021
दुर्ग 2072643
रायपुर 2342827
महासमुंद 1753230
बस्तर 1459977
कांकेर 1650692
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था. प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78% और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था.