छत्तीसगढ़ के 271 मदरसों में 2160 गैर मुस्लिम बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. मदरसा शिक्षा परिषद ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है. पहली से पांचवीं कक्षा तक के 186 मदरसों में मुस्लिम विद्यार्थी 5,838 हैं. वहीं, हिंदू 1735 बच्चे हैं. कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए 85 मदरसे हैं. इसमें 2,215 मुस्लिम और 425 हिंदु बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. महासमुंद, सरगुजा और रायपुर में सबसे अधिक हिंदू बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग अब इन बच्चों को स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी में है.