कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में 5 दिन में 536 किलोमीटर पैदल चलेंगे और 5 सभाएं करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पिछले 3 दिनों से बिलासपुर संभाग के दौरे पर हैं. गुरुवार को दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में इसके लिए रणनीति बनाने और तैयारी को लेकर कांग्रेसियों से चर्चा की. साथ ही पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एकजूटता दिखाते हुए न्याय यात्रा की तैयारी करने और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की नसीहत दी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिलासपुर संभाग के रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, कोरबा में पदयात्रा कर चुनावी सभा लेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा भी करेंगे. उनके छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज 23 जनवरी से रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
बुधवार की रात दीपक बैज बिलासपुर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान लोकसभा प्रभारी पीयूष कोसरे, शहर प्रभारी अजय अग्रवाल और विधानसभा प्रभारी आत्मजीत मक्कड़ भी उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहितैषी कार्यों के पक्षधर रही है.पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को केवल एकजूटता के साथ पार्टी के उद्देश्यों को पहुंचाना है.
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने आने वाले समय में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से न्याय यात्रा बहुत अहम है. इसलिए इसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकजूटता दिखानी है. उन्होंने न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की अपील की. इसके लिए अभी से तैयारी करने व कार्यकर्ताओं को एकजूट करने के लिए कहा.
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक रहेंगे और रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, कोरबा लोकसभा में पदयात्रा कर सभाएं लेंगे. इसके बाद सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में यात्रा करेंगे, जहां सभा कर आम जनों से मिलेंगे.
बैठक से एक दिन पहले बुधवार की शाम PCC चीफ दीपक बैज शहर पहुंचे. उनके बिलासपुर आने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, मेयर रामशरण यादव, महेंद्र गंगोत्री, समीर अहमद, सुभाष ठाकुर, नाजिम खान, अरविंद शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे. नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का जोरदार स्वागत किया.