छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी सहित तमाम पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो गए. इनके साथ ही अखंड लोकतांत्रिक पार्टी का भाजपा में विलय हो गया. BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी को गमछा पहनाया.
इस दौरान ओम माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर जीतकर भाजपा बहुत आगे जाने वाली है. आने वाले 2-3 महीने में हमें और ज्यादा मेहनत करनी है और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर देश में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, भाजपा अंत्योदय की विचारधारा वाली पार्टी है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अनुरूप पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहा है और जिसके लिए भाजपा पर देश की जनता का विश्वास बढ़ा है. आज भाजपा देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा पर भरोसा व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में कमल खिलाया और भाजपा की सरकार बनाई. आप सभी ने भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्र सेवा की जो भावना जागृत की है, उसे हमें आगे तक ले जाना है.
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रहे आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, प्रदेश सचिव विकास केलकर, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग रविंद्र ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष एससी विंग धरम भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग कमलकांत साहू.
शिवसेना के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यदु, प्रदेश मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय गबेल, तरुण बैद्य, मनभजन साहेब टंडन, श्यामलाल बंजारे, दीपक पात्रे, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश यादव, दुर्गा लाल केवट, सत्यनारायण सांडे, मोहित यादव, डॉक्टर पुष्पेंद्र शर्मा।
राजेंद्र पासवान, अनुराग मधुकर, यशवंत भारद्वाज, संकल्प दुबे, ओंकार वर्मा, प्रकाश पाल, रमाबाई मिरी, सूर्यविजित मिरी, विशाल महिलांग, मनोज यादव, प्रतीक राय, रोहित कुमार देवांगन, अजय कुमार गुप्ता, शिवम दास, उमेश राजवाड़े, दीनबंधु देवांगन।
प्रदीप निर्मलकर, श्रीमती गीता यादव, दीपक कुमार वर्मा, भीकम यदु, मुकेंद्र बंजारे, शिवचंद निर्मलकर, प्रमिला बंजारे, संतोषी खरे, सुजाता रात्रे, सोनम जांगड़े, सूर्य साहू, ओमप्रकाश टंडन, अजय मनहर, अनिल भास्कर, हेमंत मिरी, सन्निध्य द्विवेदी, राजा यदु, मोहनलाल थावरे, लक्ष्मी नारायण, लेखपाल शामिल हुए.
अखंड लोकतांत्रिक पार्टी का भाजपा में विलय हो गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार पटेल सहित भूरेलाल साहू, यदुनाथ वर्मा, सुधीर साहू, शिव साहू, हेम मोहन साहू, अमित कुमार साहू, ताम्रध्वज धीवर, विजय कुमार साहू, कृष्णकांत पांडे, अरुण कैवर्त्य सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली.
इसी प्रकार सैनिक पार्टी के महेंद्र प्रताप सिंह राणा, वारिज कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रोशन त्योहरे, प्रभात कुमार साहू, मनोज कुमार साव, प्रभाकर सिंह सेंगर, विजय कुमार साव, प्रमेन्द्र कुमार, नरेश कुमार साहू, लाल देव सिंह, संतोष कैवर्त, पुनीत पारकर, नागेश्वर, प्रीति तिवारी, रवि प्रताप तिवारी, रामअनुज कुमार शर्मा आदि पूर्व सैनिकों ने भाजपा की सदस्यता ली.
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा अपनी रणनीति के तहत छोटे दलों पर फोकस कर रही है. केंद्र से मिले निर्देश के बाद भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ के सभी छोटे क्षेत्रीय दलों से संपर्क किया है. कोशिश यही है कि या तो उनका विलय भाजपा में कर लिया जाए या उनकी लीडरशिप को उठाकर सीधे भाजपा प्रवेश कराया जाए. इसके लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को भाजपा प्रवेश कार्यक्रम करवाने का टास्क दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी अपना वोट शेयर बंटने नहीं देना चाहती है. संगठन चाहता है कि छोटे दलों में पड़ने वाले वोट से भाजपा को नुकसान होता है. अब इसी बात पर ध्यान दिया जा रहा कि उनके नेताओं को प्रभावित कर भाजपा में लाया जाए और भाजपा का वोट शेयर बढ़े. लोकसभा चुनाव के लिहाज से ये भाजपा का बड़ा अभियान भी है.
दरअसल, प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को CM विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में आप नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू,भाजपा मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर कार्यक्रम में मौजूद थे.
पिछले सप्ताह ही छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ 6 पदाधिकारियों ने भी पार्टी को छोड़ दिया.
- कोमल हुपेंडी -प्रदेश अध्यक्ष
- आनंद प्रकाश मिरी – वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
- विशाल केलकर – प्रदेश सचिव
- रविंद्र सिंह ठाकुर – प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग
- धरम भार्गव – प्रदेश अध्यक्ष एस सी विंग
- कमल कांत साहू – प्रदेश अध्यक्ष ओ बी सी विंग
- बसंत कुजूर – प्रदेश अध्यक्ष एस टी विंग
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन अंतिम व्यक्ति की लड़ाई के लिए हुआ था. शिक्षा और स्वास्थ्य लोगों तक पहुंचाने और देश में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हुआ था. जिन लोगों में जज्बा था, वह इस पार्टी से जुड़े.
लेकिन इस लड़ाई को लड़ने के लिए जज्बे की जरूरत है. मुझे लगता है कि जिन साथियों ने इस्तीफा दिया है, उनका जज्बा कमजोर पड़ गया. इस कारण वह पार्टी का साथ बीच में ही छोड़ कर जा रहे हैं. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
आम आदमी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और अकलतरा से चुनाव लड़ चुके आनंद प्रकाश मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हम 90 विधानसभा सीटों पर उतरने वाले थे. लेकिन इंडिया गठबंधन के कारण सिर्फ 55 सीट पर ही हमने अपने प्रत्याशी उतारे थे. बाकी 35 सीटों पर भी हमारी पूरी तैयारी थी. लेकिन इंडिया गठबंधन के कारण हमें भारी नुकसान हुआ और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी थी.