छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है. दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया. इसका केंद्र 132 किमी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था. हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है. जुलाई 2022 से सरगुजा संभाग में 6 बार भूकंप आया है.
अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई थी. करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया था. आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी. सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फॉल्ट जोन में माना जाता है.
सरगुजा जिला फॉल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है. यह फॉल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है. इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है.
28 अगस्त की शाम 8.04 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप अंबिकापुर से 4 किमी के दायरे में आया था.
24 मार्च की सुबह 10.28 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 6 किलोमीटर दूर सोनपुर था.
10 अक्टूबर 2022 को शुक्रवार सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से 7 किमी की दूरी पर गेज बांध के करीब था.
04 अगस्त 2022 को 11.57 बजे 3.7 मेग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सूरजपुर से 11 किलोमीटर दूर भूतल से 10 किलोमीटर अंदर था.
29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था.
11 जुलाई 2022 को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था.