छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई का मुद्दा उठा. विधायक कुंवर निषाद ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि बहुत से युवा हैं जो छत्तीसगढ़ी भाषा की पढ़ाई कर चुके हैं, उन्हें शिक्षक की नौकरी मिलनी चाहिए. इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार तो सरगुजिया, गोंडी तमाम बोलियां में पढ़ाई की तैयारी कर रही है. MA छत्तीसगढ़ी कर चुके लोगों की भी भर्ती किया जाएगा.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर इस बीच खड़े हुए और चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 24-25 साल की हमारे विधानसभा हो रही है. मेरे ख्याल से अब तक का सबसे लंबा प्रश्न करने का रिकॉर्ड कुंवर सिंह निषाद के नाम है. स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कुंवर सिंह निषाद जी का जो सवाल है वह भावनात्मक रूप से अच्छा है लेकिन हम छत्तीसगढ़िया लोगों को आगे बढ़ना चाहते हैं. पूरे देश की शिक्षा के स्तर पर उन्हें लाना है.
बृजमोहन ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री बैठे हैं. आत्मानंद स्कूल को छत्तीसगढ़ी आत्मानंद स्कूल क्यों नहीं किया. अंग्रेजी के स्कूल क्यों खोले इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. आखिर जरूरत किस चीज की है. भावना अलग चीज है और छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य बनाना उन्हें आगे बढ़ाना राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्हें शामिल करना यह अलग चीज है. आपकी भावनाओं से मैं सहमत हूं लेकिन आज के समय में हमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होना है तो जो इस देश की जरूरत है उसकी शिक्षा देनी जरूरी है.
कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि मैं भावना की बात नहीं कर रहा बोली के सम्मान की बात है. अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी जब तक 8वीं अनुसूची में नहीं जुड़ेगी तो उसे दूसरे प्रदेशों में मान्यता नहीं मिलेगी. हम सब मिलकर उसे 8वीं अनुसूची में जुड़वाने का प्रयास करें.
भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो छत्तीसगढ़ी में डिग्री हासिल कर चुके हैं. ऐसे में स्कूलों में उन लोगों को मौका मिलना चाहिए. आप 33000 शिक्षकों की भर्ती कर रहे हैं, ठीक है लेकिन छत्तीसगढ़ी में जिन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की है उनको भी अवसर मिलना चाहिए.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिन्होंने MA छत्तीसगढ़ी की है उनकी भी भर्ती की जाएगी.
सदन में विधायक हर्षिता स्वामी ने स्कूलों में खरीदारी की गड़बड़ी को लेकर विधायकों की जांच कमेटी बनाने की मांग की. इसके जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आप शिकायत हमें दे दीजिए, जांच करवा लेंगे.
विधायक इंद्र साहू ने नयापारा स्वास्थ्य केंद्र को लेकर कहा कि तीन डॉक्टर गैरहाजिर हैं. लंबे समय से चार कर्मचारी दूसरी जगह संलग्न हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के अभाव के कारण लोगों को तकलीफ हो रही है. स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि संलग्न कारण की वजह से चिकित्सक जो दूसरे स्थान पर संलग्न हैं क्या उन्हें मूल स्थान पर भेजेंगे, यह पूछना चाह रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सभी संलग्न समाप्त करने को लेकर हमने आदेशित किया है. इसका कड़ाई से पालन करवा रहे हैं.
उन्होंने दुर्ग जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति पर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि लगभग 250 से ज्यादा स्कूल प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं. प्रधान पाठक या फिर प्राचार्य के पद पर 1500 पद खाली हैं. कितने ऐसे प्रभारी हैं या कितने ऐसे शिक्षक हैं जिनका प्रमोशन लंबित है और उनके पदों पर प्रमोशन नहीं हो पाया है.
जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रभारी की व्यवस्था अभी 2 महीने में नहीं हुई है. स्वाभाविक रूप से जो सीनियर व्याख्याता होते हैं, उन्हें प्राचार्य का प्रभार दिया जाता है. प्रमोशन की कार्रवाई भी कई सालों से नहीं हुई है. मैंने अपने बजट भाषण में इस बात को कहा है कि 1 साल के अंदर हमारी यह कोशिश होगी कि हम प्रमोशन जितने ज्यादा से ज्यादा किए जा सकते हैं करेंगे.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि आप सक्षम मंत्री हैं. आप 1 साल की बात क्यों कर रहे हैं. आप कहिए कि 6 महीने के अंदर पदों को भरा जाएगा. क्योंकि वर्षो से पेंडिंग है इसको आगे बढ़ाना जरूरी हो गया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपका आदेश शिरोधार्य है. मैं आपको बताऊं लगभग 2.5 लाख हमारे पास शिक्षक हैं, इसलिए कठिनाई है. हमारी कोशिश है जितनी जल्दी हो सके 6 महीने के अंदर हम प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने रसोइयों के वेतन का समय पर भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया और मंत्री से भुगतान की मांग की. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रसोइयों की तरह मध्यान्ह भोजन बनाने वालों की भी स्थिति है. नवंबर-दिसंबर की राशि एक सप्ताह में मिल जाएगी. इसके लिए हमने जल्द भुगतान की प्रक्रिया कर ली है.
मध्यान भोजन पर बात करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों के पास वहां के प्राचार्य के पास में या वहां के विकासखंड अधिकारी के पास में जो भी राशि है पेमेंट कर दें. बाद में विभाग की ओर से पेमेंट उपलब्ध करवा दी जाएगी.
बीजेपी विधायक किरण देव ने बस्तर दशहरे को लेकर सवाल किया कि वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात है. 75 दिन का यह आयोजन होता है. साथ ही हमारा जो गोंचा पर्व है, संसाधन और खर्च से बढ़ रहा है. मंत्री जी से मेरा आग्रह है मेला मड़ई उत्सव थोड़ी सी व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें इसके लिए क्या और अधिक राशि अनुदान के रूप में दे सकते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तक हम बस्तर दशहरे के लिए संस्कृति विभाग से ₹10 लाख और धर्मस्व विभाग से ₹25 लाख कुल ₹35 लाख देते थे. आने वाले समय पर हम बस्तर दशहरा के लिए ₹50 लाख हर साल देंगे. साथ में रामाराम मेला है उसे हम प्रतिवर्ष ₹10 लाख रुपए देते हैं. अब आने वाले समय में ₹15 लाख हर साल देंगे. गोंचा पर्व के लिए ₹3 लाख दिए जाते हैं, उसे बढ़ाकर ₹5 लाख कर देंगे. चित्रकोट महोत्सव के लिए ₹10 लाख की जगह ₹15 लाख देंगे.
विधायक सिद्धेश्वरी पैकरा ने जर्जर स्कूलों को लेकर सवाल उठाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द इन्हें पूरा करवा लिया जाएगा. भूपेश बघेल ने कहा कि आप पूरे प्रदेश की बात कर रहे हैं. सिद्धेश्वरी के क्षेत्र के लिए तो घोषणा कर दीजिए. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आप अपने क्षेत्र के लिए सारी सड़क बनवा लीजिए. हम पूरे प्रदेश की बात करेंगे. अगले 5 सालों में प्राथमिकता के आधार पर हम सभी स्कूलों को ठीक करवाएंगे. इस बीच डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा कर दी.