प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बिगड़ा मौसम बुधवार से संभलने लगा है. हवा में नमी की मात्रा धीरे-धीरे खत्म होने लगी है. मौसम साफ भी होने लगा है. अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की वृद्धि होगी. इससे दिन के तापमान में आई कमी वापस सामान्य हो जाएगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ेगी. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ी हैं. कहीं कहीं अंधड़ और तेज हवाएं चलीं. राजधानी रायपुर में भी शाम को मौसम बदल गया था. हल्के बादल छाने के साथ कुछ देर तेज हवाएं चलीं.
छत्तीसगढ़ से लगे हुए राज्यों और आसपास बने हुए सिस्टम के कारण पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई. नारायणपुर, जांजगीर और भैरमगढ़ में सबसे ज्यादा 40 मिमी बारिश हुई। कटघोरा, महासमुंद, पोड़ी उपरोडा, धमतरी, अकलतरा, गुंडरदेही, मानपुर, कोंडागांव, बागबाहरा, छुईखदा, बीजापुर सहित कई स्थानों पर 30 मिमी बारिश हुई.
ज्यादातर स्थानों पर 20 से 10 मिमी पानी गिरा. बुधवार को दिन में अंबिकापुर, जगदलपुर और पेंड्रारोड में बारिश हुई. राजधानी रायपुर में भी शाम को तेज हवा चली. दिन और रात का तापमान गिरा पिछले तीन दिनों से बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के सभी स्थानों पर दिन का तापमान गिर गया है. रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में पारा 25 से 32 डिग्री के बीच पहुंच गया.
यह सामान्य से 4-9 डिग्री तक कम है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 14 से 17 डिग्री के बीच रहा. यह भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने से अब तापमान में वृद्धि होगी. राजधानी रायपुर में भी गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 और रात में पारा 18 डिग्री के आसपास रहेगा.
तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मैनपाट में एक ही किसान के 7 भैसों की मौत हो गई. 60 वर्षीय किसान कौशिल्या ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर झोपड़ी नुमा घर में सभी भैंस बंधे हुए थे. अचानक तीन बजे शुरू हुई बारिश के बीच में बिजली भी चमकने लगी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और एक ही जगह पर बंधे सात भैंस उसकी चपेट में आ गए. 6 की उसी क्षण मौत हो गई. वहीं एक भैंस ने कुछ देर बाद दम तोड़ा.