कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें 39 सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 पर प्रत्याशी घोषित हुए हैं. इनमें पूर्व CM भूपेश बघेल का भी नाम हैं. उन्हें राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है.
लिस्ट में पूर्व CM सहित 2 पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और कोरबा सांसद का नाम शामिल है. रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 सीटों पर अपने नाम जारी कर दिए. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनावी मैदान में होंगे. वे राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय के सामने चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और 2 पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारकर संदेश दिया है कि जो काम उन्होंने किए हैं, उसके आधार पर वे जनता के बीच जाएं और वोट मांगे.
शिव डहरिया और ताम्रध्वज साहू को टिकट देकर जातिगत समीकरण तो साधा ही है, साथ ही संदेश भी दिया है कि जिन बड़े विभागों को कांग्रेस के मंत्रियों ने संभाला था, उन्हें मैदान में उतार कर अब भाजपा को पटखनी देनी चाहिए. तन-मन-धन से उन्हें लग जाना चाहिए.
राजेंद्र साहू को टिकट देकर भूपेश बघेल ने यह जता दिया कि टिकट वितरण में उनकी पसंद का ख्याल रखा गया है. राजेंद्र साहू के कारण ताम्रध्वज साहू को महासमुंद शिफ्ट होना पड़ा. ज्योत्सना महंत का मुकाबला सरोज पांडेय से जरूर है, लेकिन ये चुनाव वास्तव में ज्योत्सना महंत के पति चरणदास महंत और सरोज पांडेय के बीच होगा.
चरणदास महंत कांग्रेस में उस क्षेत्र के सबसे बड़े नेता हैं और सरोज पांडेय भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव. भाजपा के ग्लेमर और कांग्रेस बड़े चेहरे के बीच ये चुनाव है. हालांकि पिछली बार मोदी लहर में भी ज्योत्सना महंत ने चुनाव जीतकर सभी को चौंकाया था. कांग्रेस की अब 5 टिकटें एक दो दिन में ही जारी हो सकती हैं, तब छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का गणित सीधे-सीधे पता चल सकेगा