लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं से नारी न्याय गारंटी के फॉर्म भरवा सकती है. कांग्रेस ने इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देने का वादा किया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर स्थित राजीव भवन में विभाग प्रमुखों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. लोकसभा में मिलकर काम करने की अपील की है. लेटर बम और आरोप प्रत्यारोप के बीच रूठों को मनाने सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. घर-घर जाकर रूठे नेताओं को मनाया जाएगा. साथ ही पायलट ने कार्यकर्ताओं को पसंद का प्रचारक देने की भी बात कही है.
बिलासपुर में बैठक लेने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर अप्रत्याशित परिणाम आएंगे. कांग्रेस अब तक जितनी सीटें नहीं जीत पाई उतनी सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि BJP 300 पार 400 पार का नारा दे रही है, लेकिन उनकी सीटें घटेंगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की BJP सरकार को लेकर लोगों के बीच ये सोच बन गई है कि ये सरकार दिल्ली से चल रही है. पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे.
सचिन पायलट ने कहा- BJP और केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है. चुने हुए मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना निंदनीय है. पहले झारखंड में हुआ और फिर दिल्ली में. अब आगे न जाने कहां ऐसा होगा. BJP का दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सही तरीके से चलाने का इरादा है, कि नहीं.
पायलट ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर लग रहे आरोपों पर कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में कोई कुछ भी बोल देता है, उसका कोई औचित्य नहीं. भूपेश बघेल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे, मुख्यमंत्री भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं, वे प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अक्सर अफवाहें आती हैं. जो प्रचार उन्होंने चालू किया है वह बहुत दमदार तरीके से किया है. बघेल ऐतिहासिक बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतेंगे.
आज बैठक में सचिन पायलट के साथ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत सभी प्रत्याशी और दावेदार मौजूद रहे. इस दौरान पायलट ने विभाग प्रमुखों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 21 मार्च से प्रदेश के दो दिनी दौरे पर हैं. कल उन्होंने बिलासपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया था. रायपुर और जांजगीर-चांपा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. इसलिए यहां खास फोकस है. वहीं, बिलासपुर सीट से प्रत्याशी के नाम का इंतजार है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट का यह पांचवां दौरा है. इससे पहले पायलट न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने और न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे.