उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आने वाले हैं. जल्द ही प्रदेश के विधायकों की पाठशाला लगेगी और ये दोनों हेड मास्टर होंगे. दोनों नेताओं को छत्तीसगढ़ आने का न्योता देने खुद डॉ. रमन सिंह दिल्ली गए हुए थे.
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने जानकारी दी कि दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ आने का समय दे दिया है. 20 जनवरी को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 21 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे. प्रदेश के नए विधायकों, मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा.
साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी, उनका भी समाधान इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा. इसी में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति और गृहमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार 38 विधायकों ने सदन की दहलीज पर कदम रखा. इसमें से भाजपा के 28 और कांग्रेस के 10 नेता हैं. ये सभी पहली बार विधायक के रूप में जनता के द्वारा चुने गए हैं.
दोनों दलों ने इस बार के विधानसभा चुनावों में कुल मिलाकर 78 नए चेहरों को मौका दिया था. इसमें से भाजपा ने 48 नए चेहरों और कांग्रेस ने 30 नए नेताओं को चुनाव लड़वाया था.
22 सीटों पर नए चेहरों ने पुराने को दी पटखनी
इस बार के चुनाव में 47 सीटों पर पुराने चेहरों के सामने भाजपा और कांग्रेस ने नए चेहरों को चुनाव में उतारा था. इसमें 22 सीटों पर दोनों दलों से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने वालों ने पुराने और दिग्गज प्रत्याशियों को पटखनी दे दी.