छत्तीसगढ़ में ED ने अपनी बड़ी कारवाई का खुलासा किया है. मंगलवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के IAS अफसर, कोल कारोबारी और कुछ कांग्रेस विधायकों की संपत्ति सीज की गई है.
पिछले साल से ही ED छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी वसूली मामले की जांच कर रही है, इस मामले में अब ED ने संपत्ति ज़ब्त की है. इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए ED की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया गया है. जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नकद शामिल है. कुल ₹51.40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है.
यह बरामदगी IAS रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई है. यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है. ED की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक ₹221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है.
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ED की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें उनकी संपत्ति जब्त करने की जानकारी ED के ट्विटर हैंडल से मिली है. जब उनके वकील ने ED के अफसरों से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि ED का ट्विटर हैंडल अलग जानकारी दे रहा है। इस तरह ED भ्रमित करने का काम कर रही है. विधायक देवेंद्र यादव ने ED को चुनौती दी है कि अगर उनकी संपत्ति जब्त या अन्य कोई कार्रवाई करना है या उनसे पूछताछ करनी है तो वह खुलकर करें और सबके सामने करें. वो ED के दबाव में आने वालों में से नहीं हैं.