छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. आंधी-बारिश के साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ जमकर पानी बरसा. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए हैं. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल बर्बाद हो गई है.
रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी का दौर जारी था. इस बीच दोपहर बाद तेज बारिश हुई और दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को ऑरेंज और बुधवार को यलो अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसे में कल भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. अगले 3 से 4 दिन तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की सड़कों पर शिमला सा नजारा दिख रहा है.
*कांकेर* : जिले के सुरही गांव में शाम को तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. हवा चलने से बिजली के पोल भी गिर गए. जमीन सफेद चादर से ढक गई और लोगों के घरों का आंगन ओले से पट गया. चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में भी रुक-रुक बारिश हो रही है. वही, ओला वृष्टि से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.
*कवर्धा* : दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. भागूटोला, जेवड़न खूर्द, लालपुर समेत कई गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिससे पूरी जमीन बर्फ से ढंकी नजर आ रही है. वहीं ओले गिरने से खेत में लगे रबी फसल चना, गेहूं पूरी तरह बर्बाद होने की स्थिति में है.
*बिलासपुर* : जिले में दोपहर से छाए घने बादल शाम होते तक बरस पड़े. तेज गरज और चमक के साथ करीब आधे घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद रिमझिम बारिश की फुहारें जारी हैं. पिछले तीन दिनों से जिले में मौसम का ऐसा ही हाल है. अचानक बदले मौसम से किसानों चिंता बढ़ा दी है. दलहन, तिलहन और गेहूं के फसलों के नुकसान होने की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी.
*19 मार्च*- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर. *20 मार्च*- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है.
रविवार को बलौदाबाजार, सिमगा, भाटापारा, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, थानखम्हरिया, कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा, छुईखदान, बिलासपुर, पेंड्रारोड. पंडरिया, लोरमी, शिवरीनारायण, जैजैपुर, रायगढ़, लैलुंगा, पुसौर में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी रिकार्ड की गई. इसके अलावा पूरे प्रदेश में नमी आने के कारण कई जगहों पर दिन का तापमान काफी गिर गया है. राजधानी रायपुर में पारा 35.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य रहा.