छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को पनी पत्नी कौशल्या साय के साथ मैग्नेटो मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में फिल्म 370 देखी. इस दौरान सीएम ने आर्टिकल 370 मूवी को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान को लेकर है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 इस बुनियादी विचारधारा से असंगत थी. हमारे नेताओं ने आजादी के बाद से ही इसका कड़ा विरोध किया.
धारा 370 को हटाने का संकल्प हमने लिया था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. आज कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है. भारत की एकता को लेकर यह बड़ा काम मोदी जी ने किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूवी में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से आर्टिकल 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था. इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया.
इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और मंत्रिमंडल के सहयोगी कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक खुशवंत साहेब और विधायक संपत अग्रवाल भी उपस्थित रहे.
कश्मीर के मुद्दे से जुड़ी ये फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देश में लिए गए ऐतिहासिक फैसले की कहानी है जो धारा 370 के लागू करने की वजहें और इसे कश्मीर से हटाने के पीछे सरकार की जद्दोजहद भी दिखाती है. कश्मीर से ‘आर्टिकल 370’ हटाने के लिए केन्द्र सरकार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. इस आधार के तहत जम्मू कश्मीर के लोगों को दोहरी नागरिकता मिलती थी.
जम्मू कश्मीर का अलग झंडा हुआ करता था, किसी भी विभाग पर आरटीआई लागू नहीं हो सकती थी. धारा 370 की वजह से ही राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं होता था और ऐसी कई सारी वजहें थीं, जिसकी वजह से सरकार के लिए इस धारा को कश्मीर से हटाना बेहद जरूरी था. आखिरकार साल 2019 में केन्द्र सरकार ने ये अहम कदम उठाया था.