छत्तीसगढ़ के किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि 13 हजार करोड़ रुपए 12 मार्च को ट्रांसफर किया जाएगा. जशपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान CM विष्णुदेव साय ने इसका ऐलान किया है. CM साय ने पत्थलगांव में लिंक कोर्ट शुरू करने की घोषणा भी की.
CM ने यहां गिरी गोवर्धन पर्वत के लिए सुगम सीसी मार्ग निर्माण के लिए 32 लाख, फरसाबहार में सांस्कृतिक मंडप के लिए 10 लाख, शिव मंदिर से कासाटोली तक के निर्माण के लिए 12 लाख देने की भी घोषणा है.
छत्तीसगढ़ के किसानों से सरकार ने धान 3100 रुपए में खरीदने का वादा किया था. मगर धान खरीदी 2203 रुपए के समर्थन मूल्य पर की गई है. अब अंतर की राशि देने के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान किया है. प्रदेश के किसानों को ये राशि कृषि उन्नत योजना के तहत दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब तक की सबसे बड़ी धान की खरीदी हुई है. एक नवंबर से 4 फरवरी तक चले इस अभियान में 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों से 144.92 लाख टन धान की खरीदी की गई है. इस वर्ष 130 लाख टन धान खरीदी का अनुमान लगाया गया था. इस साल की धान खरीदी की तुलना करने पर यह पिछली धान खरीदी से 37.39 लाख टन अधिक है.
पिछले साल 107.53 लाख टन धान की खरीदी हुई थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी की है. वर्तमान में किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है. जल्द ही अंतर की राशि का भुगतान किसानों को किया जाएगा.
धान खरीदी सीजन में 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों से 144.92 लाख टन धान की खरीदी की गई है. इसके एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ 81 लाख रूपए का भुगतान किया गया है.
फरसाबहार विकास खंड के तहत ग्राम तामामुंडा में मुख्यमंत्री ने गिरी गोवर्धन धाम में बने सार्वजनिक सांस्कृतिक मंडप और अखिल भारतीय महाकुल (यादव) समाज के कार्यालय का उद्घाटन किया. भगवान कृष्ण की पूजा कर 3 दिवसीय अखंड कीर्तन, अधिवास समारोह का भी शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया.
सभास्थल पर महाकुल यादव समाज ने मुख्यमंत्री साय को घी से तौलकर उनका सम्मान किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि यादव समाज सनातन धर्म को जागृत करने का प्रयास करता है, जिसके लिए समाज को बधाई देता हूं.
मुझे कई चीजों से तौलकर मेरा सम्मान किया गया लेकिन पहली बार म्हाकुल समाज ने मुझे घी से तौलकर मेरा बड़ा सम्मान किया है.
मुख्यमंत्री ने तामामुण्डा कार्यक्रम में महकूल समाज के लिए तामामुण्डा के गृगोवर्धन मंडप जाने के लिए 25 लाख रुपए की CC रोड की घोषणा की. पत्थलगांव विधायक गोमती साय की मांग पर फरसाबहार में 10 लाख के सामुदायिक भवन और 12 लाख रुपए की CC रोड का ऐलान किया. इसके साथ ही पत्थलगांव में लिंक कोर्ट खोलने की बात भी कही है.
बस्तर में हो रही BJP नेताओं की हत्या पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में BJP की डबल इंजन सरकार बनी है तब से नक्सलवाद के साथ लड़ाई मजबूत हुई है लगातार नए-नए सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं. जो 5 जिले हैं वहां सरकार की योजना नहीं पहुंचती है.
इसलिए आपका अच्छा गांव योजना के जरिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि इन 5 अतिसंवेदनशील जिलों में बसाहट तक रोड, बिजली, पानी, पक्के मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा- BJP ने विधानसभा चुनाव के दौरान 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत एकमुश्त देने का वादा किया था. इसे मोदी की गारंटी बताया था. आज प्रदेश में किसान धान बेच चुके हैं और उनके खाते में मात्र 2100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान हुआ है. यानी मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है.
किसानों से किए वादे को पूरा करने में साय सरकार नाकाम साबित हुई है. अंतर की राशि को टुकड़ों में देने के लिए पिछले 3 महीने से किसानों को सिर्फ तारीख दी जा रही है. जनता से किए वादे के प्रति भाजपा सरकार का गैर जिम्मेदार रवैया है. किसानों के साथ धोखा कर रही है भाजपा की सरकार, मोदी सरकार का चरित्र ही धोखा देना है.