देवभूमि हिमाचल प्रदेश इस भारी तबाही का सामना कर रहा है. बाढ़, बारिश और लैंड स्लाइड की वजह से कई लोगों की मौत और कई घर तबाह हो चुके हैं. यहां सबकुछ उथल-पुथल हो गया है. इस तबाही ने कई लोगों को बेघर कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को ही फोन में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा की थी और आज ₹11 करोड़ मदद का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा है कि – देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासियों की ओर से ₹11 करोड़ की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ.
हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं और सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे तथा सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर चर्चा की थी और हिमाचल प्रदेश के हालात की जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री बघेल ने उनसे कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है. हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और लैंड स्लाइड के कारण घर गिर चुके हैं. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बारिश और लैंड स्लाइड के कारण बीते एक हफ्ते में 84 मौतें हो चुकी है, वहीं, जून महीने से लेकर अब तक जोड़ा जाये तो 55 दिनों में हिमाचल प्रदेश के 330 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड में हुए लैंड स्लाइड के कारण तबाही का मंजर है। यहां भी कई लोग बेघर हो गये हैं.
छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ हरियाणा सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. यहां बाढ़ राहत के लिए ₹5 करोड़ देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा देश के अन्य राज्य और केन्द्र से भी मदद मिल रही है.